भारतलीक्स,आगरा:- ड्यूटी से घर आए व्यक्ति को तीन-चार लोग घर से बुलाकर ले गए। बेरहमी से उसके साथ मारपीट करी गई। मरणसान हालात में उसे मंदिर के पास छोड़ गए। घायल व्यक्ति का मोबाइल और हेलमेट वह अपने साथ ले गए। गंभीर हालत में परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी हालत अभी खतरे में बताई जा रही है।
थाना सिकंदरा के पश्चिमपुरी निवासी 42 वर्षीय हरेंद्र सिंह जूता फैक्ट्री में स्टोर कीपर की नौकरी करते हैं। परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे और माता-पिता भी हैं। 6 अगस्त को हरेंद्र फैक्ट्री से शाम 7:30 बजे वापस घर आए थे। कुछ देर बाद ही तीन-चार लोग घर पर आए और उसे अपने साथ घर से बुलाकर ले गए। काफी समय तक वापस न आने पर बच्चो ने अपने पिता के मोबाइल पर फ़ोन किया मगर वह नही उठा और कुछ समय बाद बंद हो गया। परिजनों ने हरेंद्र को काफी तलाश किया मगर कुछ पता न चला। हरेंद्र के पिता ने थाने पहुँच कर तहरीर दी। चौबीस घंटे बाद परिजनों के पास एक अनजान नम्बर से फ़ोन आया। उसने बताया कि उनका बेटा बेहोशी और घायल अवस्था मे ओम फैक्ट्री ले पास पड़ा हुआ है। हरेंद्र के पिता कुछ लोगो के साथ वहाँ पहुँचे मगर उन्हें उनका बेटा कहीं नजर नही आया। उन्होंने वापस से उसी नम्बर पर फ़ोन किया मगर फ़ोन नही उठा। काफी समय बाद जब फ़ोन उठा तो बात कर रहे व्यक्ति ने उन्हें अमरपुरा की तरफ बुलाया। हरेंद्र के पिता जब अमरपुरा पहुँचे तो अलबतिया चौराहे पर स्थित मंदिर के पास उन्हें उनका बेटा हरेंद्र अचेत और बेहोश अवस्था मे पड़ा मिला। साथ गए लोगो की मदद से वह उसको घर ले आए। अगले दिन सुबह 8 बजे वह अपने बेटे को लेकर थाने पहुँचे जहां से डॉक्टरी परीक्षण के लिए उसे भेजा गया। 8 अगस्त को ही हरेंद्र सिंह को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टरी परीक्षण में पाया गया कि हरेंद्र के सिर में खून के धब्बे जमे हुए हैं। डॉक्टरों का कहना है हरेंद्र की हालत अभी खतरे में बनी हुई है। इलाज लंबा चलेगा। फिलहाल हरेंद्र बेहोशी की हालत में हैं जिस कारण कुछ भी बताने में असमर्थ है।
हरेंद्र के पिता ने थाने पहुँच कर उनके पुत्र को घर से बुलाकर ले जाकर बेरहमी के साथ मारपीट कर उसके सिर में गंभीर चोट पहुँचाने और उसका मोबाइल व हेलमेट ले जाने वालों के खिलाफ अज्ञात में तहरीर दी है।
थाना सिकंदरा पुलिस ने तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। घर से कौन -कौन लोग हरेंद्र को बुलाकर ले गए थे यह हरेंद्र के होश में आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।