बस की चपेट में आने से युवक की गई जान, साथी घायल ।
गोवर्धन की परिक्रमा लगाकर वापस घर आ रहे थे दोनो साथी
भारत लीक्स,आगरा । आगरा में बस चालक की लापरवाही ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। बस टक्कर से दूर दोनों युवक दूर तक घसीटते चले गए। एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वही घायल उसके दोस्त को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
शाहगंज के जवाहर पुरम, अल्बतिया रोड निवासी महेंद्र और थाना छत्ता के मोतिया की बगीची निवासी उसका दोस्त देव दोनों अपनी पल्सर बाइक से गोवर्धन की परिक्रमा लगाने के लिए गए हुए थे। परिक्रमा लगाकर अगले दिन दोनों दोस्त बाइक से ही अपने घर वापस आ रहे थे। दोनों लोग हीरा लाल की प्याऊ के पास पहुँचे ही थे की तभी पीछे से तेज गति में आ रही बस के चालक की लापरवाही से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। उसके बाद बस लेकर मौके से फरार हो गया। बस की टक्कर लगने के बाद दोनों काफी दूर तक घसीटते हुए चले गए । जिससे महेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और उसके घायल हुए दोस्त देव को परिजनों द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । जहाँ उसका इलाज चल रहा है। मृतक महेंद्र के बड़े भाई लवकुश ने सिकंदरा कोतवाली में बस चालक के खिलाफ लिखित में शिकायत दी। सिकंदरा कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 के आधार पर बस चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।