भारतलीक्स,आगरा:- दीवानी में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में युवा अधिवक्ता संघ आगरा मण्डल एवं पूर्वांचल संस्कृति सेवा समिति ने लगाया विधिक जागरूकता शिविर।
दीवानी में लगी लोक अदालत में युवा अधिवक्ता संघ आगरा मण्डल अध्यक्ष नितिन वर्मा एड एवं शम्भू नाथ चौबे अध्यक्ष पूर्वांचल संस्कृति सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आम जनमानस को विधिक सेवाओं की निःशुल्क जानकारी प्रदान की गई गेट न तीन पर जागरूकता शिविर लगाया गया जिसमें बैंक के नोटिस, टोरेंट पावर, मोटर व्हीकल एक्ट के चालान सम्बन्धी जानकारी दी गई एवं संबंद्धित काउंटर्स पर पैनल अधिवक्ताओं को भेज कर आम सहमति के आधार पर कई विधिक मामलों का सफल निस्तारण कराने हेतु विधिक जानकारी दी । विधिक जागरूकता शिविर में वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश कुमार वर्मा, मुकेश कुमार सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा, हर्ष सोनी, शम्भू नाथ चौबे, युवा अधिवक्ता संघ आगरा मण्डल अध्यक्ष नितिन वर्मा एडवोकेट सहित अन्य वादकारी उपस्थित रहे