भारतलीक्स,आगरा:- कई दिनों से जिले में चल रही पानी की भारी समस्या से जूझ रहे लोग आज खाली बर्तन हाथों में लेकर सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया। देखते ही देखते थोड़ी ही देर में भीषण जाम लग गया। जाम की सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर लोगो को शांत कराया और जाम को खुलवाया।
थाना ट्रांसयमुना के शाहदरा में सुबह करीब 12 बजे हाथों में खाली बर्तन लेकर बड़ी संख्या में महिलाएँ सड़क पर उतर आई और पानी की माँग को लेकर धरना शुरू कर दिया। स्थानीय महिलाओ का कहना था कि कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। कोई सुनवाई करने वाला नही है। पानी की कमी के चलते बच्चो और बड़ो के कपड़े तक नही धुले हैं। उन्हें पानी खरीद कर काम चलाना पड़ रहा है। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई सुध नही ली गई है और न ही टेंकरो से पानी के सप्लाई की सुविधा मुहैया कराई गई है। कई दिनों से चली आ रही पानी की किल्लत से परेशान होकर आज वह सड़क पर खाली बर्तनों के साथ उतरने पर मजबूर हो गईं हैं। पानी को लेकर हो रहे सड़क पर हंगामे के चलते देखते ही देखते लंबा जाम लग गया। आपको बता दें कि यह रोड नुनिहाई चौराहे से लेकर घाट चौराहे को जोड़ता है। जिस पर भारी वाहनों का आवागमन हमेशा रहता है। जाम की सूचना पर पहुँची थाना ट्रांसयमुना पुलिस ने बड़ी मुश्किल से महिलाओ को समझा बुझाकर हटाया और जाम को खुलवाया।