शादी में हुई देरी तो यमुना में छलाँग लगाने पहुँचा युवक

Blog Cover Story Exclusive स्थानीय समाचार

भारतलीक्स,आगरा:- शादी न होने पर 22 वर्षीय युवक यमुना नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा था। पुल के ऊपर से गुजर रहे एक बाइक सवार ने युवक की बेल्ट पकड़ बचाई जान ।

थाना ताजगंज क्षेत्र के सिद्धार्थनगर निवासी प्रमोद पुत्र हरिबाबू को शादी की जल्दी है। यह बात वह अपने घरवालों से भी काफी बार कह चुका है। शादी न होने पर प्रमोद अपनी जीवन लीला समाप्त करने शाम 5 बजे करीब स्ट्रेची पुल पर पहुँच गया और यमुना नदी में कूदने के लिए उसकी रैलिंग पर बैठ गया। तभी वहां से बाइक से गुजर रहे विकास गुप्ता की नजर युवक पर पड़ी। तुरंत अपनी बाइक को खड़ा कर विकास युवक के पास पहुँचा और उसके कूदने से पहले पीछे से उसकी कमर पर बँधी बेल्ट से प्रमोद को पकड़ लिया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर अन्य राहगीर भी पहुँच गए और कूदने से बचा लिया। सूचना पर थाना एत्माद्दौला प्रभारी डीपी तिवारी, एसएसआई के°पी° सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मि मौके पर पहुँच गए और प्रमोद को थाने ले आए। पूछताछ में उसने बताया कि उसके घरवाले उसकी शादी नहीं करवा रहे इसी बात से क्षुब्ध होकर वह यमुना नदी में कूदकर अपनी जान देने जा रहा था। पुलिस ने परिजनों को बुलाया और उनसे पूछताछ करी तो उन्होंने इस बात से इनकार करते हुए बताया कि उन्होंने लड़की देख ली है और त्योहार बाद वह उसकी शादी करवा देंगे। दुबारा ऐसी हरकत न करने की सख्त चेतावनी के बाद प्रमोद को उसके परिजनों साथ भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *