शिक्षा नीति के 4 वर्ष पूरे होने पर मनाया जाएगा साप्ताहिक शिक्षा सप्ताह

Cover Story Exclusive Press Release स्थानीय समाचार

भारतलीक्स,आगरा:- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 22 जुलाई से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। डायट उप शिक्षा निदेशक डॉ. इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी ने शिक्षा सप्ताह को उल्लास के साथ मनाने का संदेश दिया गया। साथ ही सभी शिक्षक, प्रशिक्षुओं एवम अन्य हितधारकों को भी इसे सफल बनाने हेतु शपथ दिलाई गई। प्रथम दिवस पर शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए टीएलएम वर्कशॉप कराई गई जिसमें डी.एल.एड प्रशिक्षुओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिक्षा सप्ताह के द्वितीय दिवस पर निपुण मिशन को सफल बनाने हेतु सभी हितधारकों को FLN कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए योजनाओं पर चर्चा की।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ प्रज्ञा शर्मा एवं लक्ष्मी शर्मा ने किया। कार्यक्रम में अनिल कुमार, यशवीर सिंह और यशपाल सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *