भारतलीक्स,आगरा:- जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि आगरा में 100 इलेक्ट्रिक बसें और मथुरा में 50 इलेक्ट्रिक बसें आम जनमानस को अच्छी सुविधाएं प्रदान कर रही हैं परंतु त्योहारों में भीड भाड ज्यादा हो जाने और पटाखों की वजह से हादसों की संभावनाएं बढ़ती हैं इसी चर्चा को लेकर आज हमारे बीच ग्रीनसेल मोबिलिटी के हैड श्री शरद केदारे जो कि मुंबई से आये थे उन्होंने सभी डिपो स्टाफ और कोच कप्तानो (ड्राइवर) को समझाया कि खुद को और दूसरों को कैसे सुरक्षित रखें सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें इसके साथ-साथ उन्हें दीपावली की अग्रिम शुभकमनाएं भी दी ड्राइवर और सभी स्टाफ ने आभार व्यक्त किया |
इसी खास मोके पर उन्होंने पर्यावरण के बारे में बातें बताई और उसी के साथ साथ उन्होंने इलेक्ट्रिक बस डिपो परिसर में वृक्षारोपण को लेकर कुछ वृक्ष भी लगाए |
इस मौके पर इएच्एस हेड विनोद सिंह और डिपो मैनेजर आशीष यादव , साथ साथ कॉम्पासी सिस्टम्स के बिज़नेस हेड श्री आशुतोष वर्मा सहित नितिन शर्मा, करन यादव मौजूद रहे |