भारतलीक्स,आगरा:- काफी समय से वांछित चल रहे अपराधी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा और जेल भेज दिया गया है।
थाना खंदौली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि काफी समय से मुकदमे में वांछित चल रहे प्रकाश नगर बगीची थाना एत्मादपुर निवासी सूरज पुत्र सुरेश ठाकुर उम्र 24 निवासी प्रकाश नगर बगीची थाना एत्मादपुर इस समय इंटरचेंज के पास कहीं भागने की फिराक में खड़ा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर थाना खंदौली प्रभारी राकेश कुमार अपने साथ दरोगा अयूब खा, अभिषेक सिंह, सर्विलेंस दरोगा सचिन कुमार व एसओजी दरोगा अनुज कुमार के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुँचे। पुलिस को तोनि टफ आता देख सूरज ने दौड़ लगा दी। पीछा कर कुछ ही दूरी पर सूरज को पकड़ लिया और पुलिस थाने ले आई। तलाशी लेने के बाद सूरज को कोर्ट में हाजिर किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।