बाबा जहारवीर प्राचीन मेला में विकास कार्य कराने को लेकर नगर आयुक्त से मिली मेला कमेटी – विनोद इलाहाबादी

Blog Cover Story Press Release स्थानीय समाचार

भारतलीक्स,आगरा:- आज़ दिनांक 25 जुलाई को बाबा जहारवीर मेला कमेटी 9 अगस्त नागपंचमी पर हलवाई की बगीची कैलाश पुरी आगरा पर लगने वाले प्राचीन परंपरागत मेले मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था, पेचवर्क, सफाई व्यवस्था, पेड़ों की छंटाई आदि विकास कार्यों के लिए महासंघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी के नेतृत्व में मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं वाल्मीकि महापंचायत के अध्यक्ष तख्त चौधरी मानसिंह वाल्मीकि महापंचायत के महामंत्री विजेन्द्र चंचल कोषाध्यक्ष बच्चु सिंह प्रधान हरीबाबू वाल्मीकि मोहन गुलज़ार आदि नेताओं के साथ नगर आयुक्त श्री अंकित खण्डेलवाल एवं अपर नगर आयुक्त श्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव से मिला और मिलकर नगर आयुक्त को बताया कि ये मेला प्राचीन काल से नागपंचमी के दिन होता है इस परंपरागत मेले में अलग-अलग प्रांतों से बाबा जहारवीर के श्रद्धालु अपनी अपनी छड़ी लेकर आते हैं और पूरी रात हिन्दू रीति रिवाजों से बाबा की पूजा अर्चना कर सत्संग करते हैं इस मेले में वाल्मीकि समाज के साथ साथ सभी हिन्दू धर्म के सभी जातियों के बाबा के भक्त और श्रद्धालु आतें हैं और इसमें सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों सभी धर्मों के वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा मंच एवं भंडारा एवं प्याऊ लगाई जाती है और इसमें हर वर्ष की भांति नगर आयुक्त महोदय मुख्य अतिथि होते हैं इसलिए आप मेला मार्ग में विकास कार्य के साथ साथ आपकी उपस्थिति अनिवार्य है इस पर नगर आयुक्त श्री अंकित खण्डेलवाल ने आश्वासन दिया है कि मेले में नगर निगम की तरफ़ से जो भी पूर्व में कार्य होते हैं वह समय से पूर्व करा दिया जाएंगे और मै भी मेले में जरूर आऊंगा इस पर मेला कमेटी ने नगर आयुक्त का आभार व्यक्त किया
प्रतिनिधिमंडल में विनोद इलाहाबादी तख्त चौधरी मानसिंह विजेन्द्र चंचल बच्चु सिंह प्रधान हरीबाबू वाल्मीकि मोहन गुलज़ार ध्रुव जमींदार गौरीशंकर एडवोकेट रेशम सिंह चाहर सुमित चौहान सौनू चौहान सौनू डोगरा बबलू चौधरी शेखर चौधरी कान्हा ठाकुर रोहित इलाहाबादी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *