आर पी सिंह प्रकरण ।
भारतलीक्स,आगरा:- जेडी आरपी शर्मा की विजिलेंस टीम द्वारा गिरफ्तारी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। आगरा जिला का शिक्षा विभाग और अधिकारी खिलाफ मे आंदोलन और धरनों की तैयारी में एकजुट होते जा रहे हैं। सभी स्कूलों के संचालकों के कहना है कि आरपी शर्मा बेहद ही ईमानदार और स्वच्छ छवि के इंसान है। उनके खिलाफ षड्यंत्र रचकर उनको जान बूझकर फसाया गया है। गिरफ्तारी की कार्यवाही के बाद से शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त हो गया है। शिक्षा विभाग द्वारा पूरी घटना से उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को भी अवगत करा दिया गया है। उन्होंने निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।
आगरा से लेकर अन्य जिलों तक गूँजी आवाज
जेडी आरपी शर्मा की गिरफ्तारी के विरोध के सुर आगरा से लेकर प्रदेश के अन्य जिलों तक गूँज रही है। 75 जनपदों के प्रधानाचार्यो सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं और कर्मचारियों ने विजिलेंस टीम द्वारा करी गई गिरफ्तारी के विरोध में अपने-अपने यहाँ बैठक कर विरोध जताया है। सभी का कहना है कि जिस व्यक्ति ने अपनी नौकरी के कार्यकाल में कभी कुछ गलत नही किया उसे नौकरी के अंतिम चरण में एक साजिश के तहत फसाया गया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उठाई आवाज
माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने जेडी आरपी शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर अपने अपने शहरों में बैठक कर गिरफ्तारी को लेकर आवाज उठाई है। सभी का कहना है कि अगर सही काम करने वालो को साजिश रचकर इस तरह झूठे मामलों में फसाया जाएगा तो शिक्षा विभाग के कुछ माफियाओं के राज हो जाएगा। ऐसी दशा में भला कैसे कोई ईमानदार व्यक्ति काम कर सकता है। आरपी शर्मा की गिरफ्तारी के बाद से कई लोगो मे भय व्याप्त हो गया है।
गुट अलग-अलग पर सभी की माँग एक ही
प्रदेश में शिक्षा विभाग के अलग-अलग गुट बने हुए हैं मगर सभी की आवाज जेडी आरपी शर्मा के पक्ष में ही उठ रही है। निष्पक्ष जाँच और दोषियों पर सख्त कार्यवाही को लेकर सभी गुट एक होते नजर आ रहे हैं। सभी गुटों का कहना है कि आरपी शर्मा बेहद ही ईमानदार और स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं। साजिश के तहत उन्हें झूठा फसाया जा रहा है। अगर इसकी जल्द से जल्द जाँच पूरी न हुई और उन्हें झूठे मामले में फसाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही नही हुई तो प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन और हड़ताल करेंगे।
परिजनों के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने करी मुलाकात
रिश्वत के आरोप में विजिलेंस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए जेडी आरपी शर्मा को नाई की मंडी थाने लाया गया था। जहाँ से टीम उन्हें अपने साथ मेरठ ले जाती। मेरठ निकलने से पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आरपी शर्मा के परिजनों के साथ थाने पहुँच कर मुलाकात करी। आरपी शर्मा को हिम्मत और भरोसा दिया कि सभी उनके साथ हैं और वह जल्द ही ससम्मान बाहर होंगे। इस दौरान डॉ कमल कौशिक , डॉ देव प्रकाश , डॉ अजय कृष्ण सारस्वत , श्री संजय पचौरी , श्री वीरेंद्र उपाध्याय , श्री आनन्द शर्मा , डॉ पदम सिंह , श्री राहुल शर्मा , श्री राकेश शर्मा , श्री महेंद्र आदि लोग पहुँचे थे।
टीम पापा भी उतरी जेडी डॉ.आरपी शर्मा के समर्थन में
शिक्षा माफियाओं और भ्रस्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद रखने वाली टीम पापा के संस्थापक मनोज शर्मा ने भी जेडी डॉ.आरपी शर्मा के समर्थन में अपनी आवाज उठाई है। उनका कहना है की शिक्षा माफियाओं ने उन्हें रिश्वत के झूठे मामले में फसाया है। उनके कार्यकाल के अंतिम चरण में जो दाग माफियाओं और साजिशकर्ताओं द्वारा लगाया गया है उसकी पूरी निष्पक्षता से जाँच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी।