भारतलीक्स,आगरा:- महिलाओ पर अश्लील फब्तियां कसने और घर मे ताकझांक करने पर दो पक्षो में लाठी-डंडे चल गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।
थाना शाहगंज के गाटर वाली गली में मंगलवार सुबह दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से हाथों में लाठी डंडे लिए युवक गली में निकल आए। बताया जा रहा है कि मामला घर मे तांकाझांकी और अश्लील फब्तियां कसने को लेकर हुआ है। जिसकी शिकायत और विरोध में एक ही गली के दो पक्ष भीड़ गए। स्थानीय निवासी द्वारा झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
थाना शाहगंज प्रभारी ने बताया कि वीडियो और मामले की जाँच चल रही है। किसी भी पक्ष द्वारा अभी थाने पर शिकायत नही की गई है। सच्चाई सामने आते ही विधिवक कार्यवाही की जाएगी।