भारतलीक्स,आगरा:- शहर में संचालित ई-रिक्शा चालकों के सत्यापन और उनकी नम्बरिंग शुरू कर दी गई है। बिना लाइसेंस के ई-रिक्शा चलाने वालों पर सख्त कार्यवाजी भी की जाएगी। रिक्शा स्वामियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना लाइसेंस किसी भी ड्राइवर को रिक्शा किराए पर न दिए जाएं। पकड़े जाने पर जुर्माने का साथ मे सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।
बुधवार को आगरा पुलिस आयुक्त जे.रविन्द्र गौड़ द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में निरीक्षण के दौरान निर्देश जारी किए गए कि चालक का फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस की फ़ोटो कॉपी, आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी, आरसी की कॉपी अधिकारियों को प्राप्त करवाये। साथ ही बिना ड्राइविंग लाइसेंस के किसी भी चालक को रिक्शा किराए पर न दिया जाए। यदि बिना लाइसेंस कोई ई-रिक्शा संचालित मिलता है तो वाहन स्वामी के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान मौके पर एडिश्नल डीसीपी ट्रैफिक हिमांशु गौरव, ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुष्यंत राणा और ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर श्याम बाबु भी मौजूद रहे।