शौको को पूरा करने करते थे चोरी,अब चढ़े पुलिस के हत्थे

Exclusive स्थानीय समाचार

भारतलीक्स,आगरा:- बंद पड़े मकान का जाल तोड़कर चोरी करने वाले दो चोरो को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए चोरो के पास से पुलिस को सोने के आभूषण बरामद हुए हैं।

थाना ट्रांसयमुना पुलिस गश्त पर थी तभी मुखबिर द्वारा उन्हें दो चोरो के हाईवे के पास मौजूद होने की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे 2 के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए चोरो को पुलिस थाने लेकर आई जहाँ पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम यूनिस पुत्र टी मोहम्मद हाल निवासी सुशील नगर माता मंदिर के सामने वाली गली, थाना एत्माद्दौला और जुगनू उर्फ इरशाद खान पुत्र इकबाल खान निवासी अग्रसेन पुरम मंदिर के पास थाना एत्माद्दौला बताए। आगे दोनों चोरो ने बताया कि वह दोनों अनिल जाट के साथ मिलकर अपने शौक और खर्चे पूरे करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। अनिल जाट के साथ मिलकर ही दोनों ने पार्क के सामने बंद पड़े मकान की छत का जाल तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी ने दौरान उन्हें मकान के अंदर से 35000 की नगदी और सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, सोने की है, ख़दूआ और एक एलइडी टीवी पार किये थे।

चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद तीनो चोरो की 35000 का आपस मे बंटवारा कर लिया था। जो कि गिरफ्तार किए चोरो ने अपने शौकों को पूरा करने में खर्च कर लिए। एक अँगूठी और एक मंगलसूत्र जो कि उन्होंने काशीराम योजना के कमरे में मिट्टी के नीचे दबा कर रखी हुई थी उसे भी पुलिस ने दोनों गिरफ्तार किए अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना ट्रांसयमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के साथ मे प्रशिक्षु दरोगा राहुल सिंह, आकाश कुमार और कांस्टेबल अंकुर प्रताप सिंह, पवन पाल और मनोज कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *