भारतलीक्स,आगरा:- संजय प्लेस में सोमवार रात को हल्दीराम रेस्टोरेंट में तेज रफ्तार कार घुस गई। कार इतनी तेज थी कि पांच सीढ़ियों के ऊपर चढ़ती हुई दरवाजे से जा टकराई। हादसे में कार सवार के चोट आई है। गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुल गए, जिससे जान बच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसा सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे का बताया गया है। काले रंग की कीया कार नंबर यूपी 80 जीसी 5051 तेज रफ्तार में थी।
हल्दीराम रेस्टोरेंट के बाहर गार्ड बैठा था। गार्ड ने बताया कि बहुत तेज कार की आवाज सुनी। पलटकर देखा तो कार सीढ़ियों पर चढ़ते हुए रेस्टोरेंट का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुस गई। बहुत तेज आवाज हुई। शीशे टूट गए। कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक के सिर में भी चोट लग गई। खून निकल रहा था, वो तो गनीमत है कि एयर बैग खुल गए थे। नहीं तो चालक को गंभीर चोट लगती। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि कार चालक नशे में था। नशे में ही कार पर उसका नियंत्रण नहीं रहा। इस कारण कार रेस्टोरेंट में घुस गई।