भारतलीक्स,आगरा:- शुक्रवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो आगे चल रहे पानी के टैंकर में जा घुसा। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के टेडी बगिया चौराहे पर जलेसर रोड की तरफ से आ रहे ट्रक ने आगे चल रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो आगे चल रहे पानी के टैंकर में जा घुसा। हादसे में चालक सहित ऑटो में बैठी 4 सवारियाँ घायल हुई हैं। मौके पर पहुँची यातायात और थाना पुलिस ने सड़क पर पड़े घायलों को तत्काल पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जिनमे दो लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।