सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया वृक्षारोपण प्रोत्साहन महोत्सव

Blog Cover Story Exclusive Life Style National धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति स्थानीय समाचार

भारतलीक्स,आगरा:-  वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ( देशभक्ति ) जिसमे की नन्हे मुन्ने बच्चों ने अलग-अलग तरह की वेशभूषा में आकर सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी निरीक्षक थाना एत्माउद्दोल श्री डीपी तिवारी जी मौजूद रहे ।
प्रभारी निरीक्षक श्री डीपी तिवारी ने बताया कि आज पूरे विश्व में जिस प्रकार से जलवायु परिवर्तन हो रहा है उसको देखते हुए एक पहल की गई है जिसमें कि हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना है जिससे कि जो प्रकृति का संतुलन है वह बना रहे और आने वाली पीढ़ी को भी साफ सुथरा और शुद्ध वातावरण मिले ।
स्कूल प्रबंधक मानवेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया की विद्यालय में इस तरह की गतिविधि समय-समय पर होती रहती हैं जिससे कि बच्चों का शिक्षा के साथ-साथ दूसरी गतिविधियों में भी मन लगे और उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
स्कूल प्राचार्य रवि लरियाल ने बताया कि वृक्ष धारा का भूषण है जिन्हे संभाल कर रखना अत्यंत आवश्यक है, इन्ही की वजह से हम जीवित है अगर अभी नही ध्यान दिया तो आने वाला समय बहुत कष्टदाई होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कोऑर्डिनेटर रिचा कुशवाहा , मंजू मिश्रा , सारिका गौतम ,स्मिता गुप्ता, नेहा चौहान, मानसी राठौर ,सुनीता कुमारी, पूजा सिंह ,रुचि खंडेलवाल ,सपना बंसल ,अंजलि अग्रवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *