“ट्री मैन” ने दिया विकल चौक, आगरा से पेड़ों की महत्वता और स्त्रियों से दुष्कर्मों के कारण का संदेश

स्थानीय समाचार

ट्री मैन के मुताबिक माता पिता से रखें दोस्ती :-

आने वाली पीढ़ी के लिए “अश्लील वीडियो और प्रचारक वेबसाइट पर रोक लगा दी जाए और पुरषों और स्त्रियों को बचपन से ही अच्छा स्पर्श / बुरा स्पर्श और अच्छी आदत / बुरी आदत की शिक्षा स्कूल, कॉलेज और घर से दी जानी चाहिए, स्कूल और कॉलेज में फोन का उपयोग नहीं होना चाहिए, मोबाइल फोन काउंटर पर जमा होने चाहिए और घर पर फोन का उपयोग, जरूरत पड़ने पर ही करें । “ये मानसिकता पर बुरा प्रभाव डालता है” और आपको आपके भविष्य से बहुत दूर समाज से अकेला एक अलग ही दुनिया बना देता है न्यूज पेपर पढ़ें अच्छी किताबें पढ़ें, आपको आगे बढ़ना है कुछ बनना है देश के नौजवान पुरुष और देश की बहन और बेटियों”

भारत सरकार द्वारा नगर निगम, आगरा स्वच्छता अभियान, पखवाड़े के तहत सफाई अभियान के साथ पेड़ लगाना, उनकी सुरक्षा रखने का दिया संदेश इसके साथ में आजकल हो रहे दुष्कर्मों को संज्ञान में लेते हुए अलग से दिमाग की अश्लील मानसिकता भी सुधारने की आवश्यकता है

पृथ्वी ने सबकुछ दिया तभी तो मां का दर्जा दिया :-

कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित साधन और पर्यावरण प्रदूषण अब लगातार जरूरत से अधिक पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहा हैं जिसकी वजह से अब अन्य ग्रह पर जाने की जरूरत पड़ रही है
वक्त है समय रहते सुधर जाओ !

आगरा (इंडिया) ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-टू के रहने वाले “ट्री मैन” त्रिमोहन मिश्रा और उनके मित्र पंकज शर्मा जो कि आगरा के साथ अन्य शहरों में अब “ट्री मैन” के नाम से फेमस हैं और त्रिमोहन बखूबी जानवरों और पक्षियों की आवाज़ भी निकालते हैं पर्यावरण से त्रिमोहन का बहुत गहरा है संबंध ।

संकट का समय :-

प्लास्टिक, पेड़ों की कटाई, जानवरों का बिगड़ा आवास भूखे कर रहे आक्रमण, ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज, असमय लगातार बारिश और नई नई बीमारियां, कार्बन डाइऑक्साइड का बढ़ना, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, उत्सर्जित साधन इनका जरुरत पढ़ने पर इस्तेमाल करें.

विज्ञान और ट्री मैन के मुताबिक :- पेड़ों की आवश्यकता अधिक मात्रा में वनों में है और वनों में पेड़ों की कटाई को रोकना होगा पेड़ों की संख्या बढ़ानी होगी और इंसानों को मांस नहीं खाना चाहिए मांस को जानवरों के लिए ही रहने दें और उन्हें अपना “जीवन चक्र प्रक्रिया” का दौर जीने दें अन्यथा ये आक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में कदम बढ़ा देगा, और ज्यादा से ज्यादा “दोबारा उपयोग में लाने वाली वस्तुओं को उपयोग में लाए, राक्षसों वाली मानसिकता के साथ अश्लील मानसिकता सुधारें हम मनुष्य हैं राक्षस या जानवर नहीं हैं”

लोगों को करते रहेंगे जागरूक आगरा के “ट्री मैन” आगरा (उत्तर प्रदेश, इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *