आगरा में सब इंस्पेक्टरों की चली तबादला एक्सप्रेस

Blog
भारत लीक्स, आगरा । जिला आगरा में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी जिसमें करीब 36 सब इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया गया है । जिसमें सबसे पहले सोनू कुमार को थाना सदर बाजार से चौकी प्रभारी शहीद नगर ,श्री जागेश्वर सिंह को चौकी प्रभारी अलकापुरी थाना जगदीशपुरा से हटकर चौकी प्रभारी बंधु कटरा थाना सदर, अरुण बिलगैया चौकी प्रभारी डिवीजन थाना नई की मंडी से हटकर चौकी प्रभारी बसई थाना ताजगंज, सौरभ तिवारी को चौकी प्रभारी बसई थाना ताजगंज से हटकर चौकी प्रभारी सीडीओ थाना सदर बाजार, गजेंद्र प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी सुभाष बाजार थाना मंटोला से हटकर चौकी प्रभारी डिवीजन थाना एत्माद्दोला , हरि ओम को थाना ट्रांस यमुना से हटकर चौकी प्रभारी जीवनी मंडी थाना छत्ता, संगीता सोलंकी को चौकी प्रभारी लाल कुर्ती थाना सदर बाजार  हटाकर चौकी प्रभारी सौदागर लाइन थाना सदर बाजार, फ़ारुख थाना सदर बाजार से हटकर चौकी प्रभारी लाल कुर्ती थाना सदर, अखिलेश कुमार को चौकी प्रभारी जयपुर हाउस थाना लोहा मंडी से हटकर चौकी प्रभारी दयालबाग न्यू आगरा, विक्रम सिंह को थाना न्यू आगरा से हटकर चौकी प्रभारी घटिया आजम खान थाना हरी पर्वत, नीरज कुमार को थाना हरी पर्वत से हटकर चौकी प्रभारी दीवानी थाना न्यू आगरा, विवेक कुमार को चौकी प्रभारी नीति बाग थाना ताजगंज से हटकर चौकी प्रभारी शास्त्रीपुरम थाना सिकंदरा, पवन कुमार को चौकी प्रभारी अमर विहार थाना न्यू आगरा से हटकर चौकी प्रभारी नीति बाग थाना ताजगंज, नितिन यादव को थाना रकाबगंज से हटकर चौकी प्रभारी बालूगंज, अमित धामा को चौकी प्रभारी अवधपुरी थाना जगदीशपुरा से हटाकर चौकी प्रभारी बोदला थाना जगदीशपुरा, भानु प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी गोकुलपुरा से थाना लोहा मंडी से हटकर चौकी प्रभारी बिचपुरी थाना जगदीशपुरा , बबलू पाल को थाना सिकंदरा से हटकर चौकी प्रभारी प्राक्षी टावर सिकंदरा, राम प्रकाश को थाना सिकंदरा से हटकर चौकी प्रभारी अमर विहार  थाना न्यू आगरा, ऋषि कुमार को थाना ट्रांस यमुना  से चौकी प्रभारी टेढ़ी बगिया थाना ट्रांस यमुना , प्रमोद यादव को चौकी प्रभारी पैथोली थाना शाहगंज से हटाकर चौकी प्रभारी आवास विकास थाना जगदीशपुरा , सत्यवान सिंह को थाना ट्रांस यमुना  से हटाकर चौकी प्रभारी फॉउंड्री नगर एत्माद्दोला, योगेश कुमार को थानानाई की मंडी से हटाकर चौकी प्रभारी ट्रांस यमुना, अनुज कुमार को चौकी प्रभारी डिवीजन थाना मंटोला से हटाकर चौकी प्रभारी पाय थाना कोतवाली, श्रीमती राधा रावत थाना कमला नगर से हटाकर चौकी प्रभारी सेब का बाजार थाना कोतवाली, रामकिशोर को थाना एत्माद्दोला से चौकी प्रभारी आलमगंज थाना लोहा मंडी, हरिश्चंद्र को थाना एत्माद्दोला से चौकी प्रभारी रेलवे लाइन थाना मंटोला , अवधेश सिंह को थाना   एत्माद्दोला से चौकी प्रभारी डिवीजन थाना मंटोला, प्रवेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी शाहदरा ट्रांस यमुना से हटकर चौकी प्रभारी पैथोली शाहगंज, अभिषेक कुमार को चौकी प्रभारी डिवीजन थाना लोहा मंडी से हटकर चौकी प्रभारी टीपी नगर हरी पर्वत, विकास कुमार को थाना सदर से चौकी प्रभारी कमला नगर थाना कमला नगर, अजय कुमार को चौक की प्रभारी शास्त्रीपुरम सिकंदरा से हटाकर चौक की प्रभारी संजय प्लेस थाना हरी पर्वत, रामनरेश को थाना सदर से चौकी प्रभारी ताजमहल ,अंकुर राठी को थाना हरी पर्वत से चौकी प्रभारी खंदारी ,मोहम्मद आतीफ को थाना मंटोला से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना हरी पर्वत , अतुल पाठक को कमला नगर से चौकी प्रभारी डिवीजन थाना लोहा मंडी सुखविंदर सिंह को थाना एतमाद टोला से चौकी प्रभारी गुड्डी मंसूर खान थाना बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *