भारत लीक्स,आगरा:- बाल दिवस के उपलक्ष्य में शाहदरा स्तिथ सेट फिडेलिस स्कूल से लेकर अधिकतर शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वही थाना एत्माद्दौला पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल के छात्रों को ट्रैफिक नियम का पाठ पढ़ाया। स्कूली बच्चों को ट्रैफिक पुलिस की टोपियां भी दी गई।
गौरतलब है कि ट्रैफिक की समस्या आम समस्या बनी हुई है। अधिकारी लोगो को इससे जागरूक करने करने के लिए समय-समय पर आगरा पुलिस द्वारा अभियान भी चलते रहते हैं। इसके साथ ही 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष में थाना एत्माद्दौला और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शाहदरा स्तिथ सेट फिडेलिस व एमएमक्यू पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया गया जिसके साथ ही उन्हें ट्रैफिक पुलिस की टोपी भी वितरित की गई।
इस संबंध में एत्माद्दौला प्रभारी राजेन्द्र त्यागी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुष्यंय राणा ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु और लोगों को इससे जागरूक करने हेतु प्रतिदिन अभियान चलाया जाएगा ताकि लोग सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके। इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चो को आगे कार्यक्रमक में यातायात पुलिस द्वारा शामिल भी किया जाएगा।