भारतलीक्स,आगरा:- ताजमहल के पीछे यमुना नदी की तलहटी में मंगलवार को तीन सैलानी ट्राइपॉड और कैमरों के साथ पहुंच गए। यहां पीएसी का कैंप लगा है। यमुना नदी की तलहटी में जाने के लिए गेट पर पुलिस का ताला लगा है। नदी किनारों पर तारों की फैसिंग है। ऐसे में सैलानियों के वहां पहुंचने से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
मंगलवार सुबह सूर्योदय के दौरान ताज को कैमरे में कैद करने के लिए पहुंचे सैलानियों में दो विदेशी थे। एक ग्रुप के साथ महताब बाग पहुंचे गाइड ने इसका वीडियो और फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गाइड ने पुलिस से शिकायत भी की। पूछताछ में पर्यटकों ने बताया कि वह मुंबई से आए हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। एडीए व्यू पॉइंट से आगे टिकट लेकर ही पर्यटक जा सकते हैं। महताब बाग की बाउंड्री के आगे कंर्सटीना वायर की फेंसिंग है और गेट पर ताला लगा हुआ है।