भारतलीक्स,आगरा:- घर के बाहर खड़ी बाइक को एक व्यक्ति रात के अंधेरे में उड़ाकर ले गया। चोरी कर बाइक ले जाते हुए की घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी करने पर पीड़ित के साथ ही गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी गई। पीड़ित द्वारा थाने पर तहरीर दी गई है।
थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के सुलह नगर नारायच निवासी शिवम कुमार के अनुसार शनिवार को उनकी मोटरसायकिल घर के बाहर खड़ी हुई थी। बाइक उनकी पहचान का बबलू पुत्र भूप सिंह जो इसी थाना क्षेत्र का निवासी है बिन बताए घर के बाहर से ले गया। सुबह गाड़ी गायब देखने पर आसपड़ोस में पूछताछ करने पर गली के लड़के ने बताया कि बबलू गाड़ी ले जाते हुए देखा है। सीसीटीवी की मदद से वही व्यक्ति मोटरसाइकिल ले जाते हुए देखा गया।
जानकारी पर बबलू से पूछताछ की गई तो उसने गाली गलौज करते हुए शिवम के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद बीते सोमवार को पीड़ित द्वारा थाने पर साक्ष्य सहित तहरीर दी गई है। मामले में ट्रांसयमुना पुलिस बबलू को पकड़ कर मोटरसाइकिल की बरामदगी में जुट गई है।