भारत लीक्स, आगरा:- दिनदहाड़े बाजार में हुई व्यापारी से लूट के बाद हड़कंप मच गया। दो बाइक सवार और एक छोटे से बच्चे ने लूट की पूरी घटना को अंजाम दिया। व्यापारी ने बैंक से निकाले थे पचास हजार रुपये जिसके बाद लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया। लूट की पूरी वारदात बाजार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें बाइक सवार दो लुटेरे और एक छोटा बच्चा घटना को अंजाम देने में सफल होकर मौके से फरार हो जाते हैं। लूट की घटना के बाद व्यापारी ने जनपद आगरा के थाना अछनेरा पहुँच कर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी। दिनदहाड़े लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना पुलिस के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए और बाजार में लगे सीसीटीवी की मदद से लुटेरों की तलाश में जुट गए। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहे लुटेरों की पहचान कर जल्द उनकी गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा।