*माता के दर्शन करने गए परिवार, चोरो में किया हाथ साफ*
*
घर से नगदी सहित जेवरात ले उड़े अज्ञात चोर ।
भारत लीक्स,आगरा । माता के दर्शन करने के लिए वैष्णो देवी गए परिवार के बंद घर पर चोरों में धावा बोल दिया । घर मे रखे सोने चांदी के साथ अन्य सामान लेकर फरार हो गए । सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो मकान मालिक को जानकारी दी।
थाना सदर बाजार के रेलवे साउथ कॉलोनी निवासी ब्रजेश धाकरे पत्नी रवि सिसौदिया माता रानी के दर्शन करने वैष्णो देवी गए हुए थे। सुबह जब पड़ोसियों ने उनके घर का ताला टूटा देखा तो उनको फ़ोन करके घर मे चोरी होने की जानकारी दी । साथ ही डायल 112 पर भी चोरी की सूचना दी। चोरी की सूचना पर डायल 112 और चौकी पुलिस मौके पर पहुँची। अगले दिन जब ब्रजेश अपने पति के साथ वापस आई तो देखा चोर उनके घर की अलमारी में रखी चार अंगूठियां, एक हार, दो चैन, एक लैपटॉप, 1 मोबाइल और करीब 80 हजार की नगदी चोरी कर ले गए हैं। दोनों पति पत्नी ने थाना सदर पहुँच कर उनके सूने पड़े घर से चोरी करने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चोरी करने वाले चोरो की तलाश में जुट गई है।