भारतलीक्स, आगरा:- सीएचसी पर तैनात नर्स के कमरे से अज्ञात चोर द्वारा रुपयों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। कमरे का सभी सामान अस्त व्यस्त था। मामले में पीड़िता द्वारा थाने पर तहरीर दी गई है।
अछनेरा सीएचसी पर तैनात नर्स सीमा द्वारा बताया गया कि वो अपने पति के साथ सीएचसी आवास पर बने क्वार्टर में रहती हैं। बुधवार की सुबह 8 बजे सीएचसी पर अपनी ड्यूटी पर आई हुईं थी। उनके पति किसी काम से बाजार निकल गए थे। बाजार से वापस आने के बाद जब उनके पति अपने सरकारी क्वार्टर में दाखिल हुए तो देखा कमरे के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। सामान बिखरा देख उन्होंने इसकी जानकारी फ़ोन पर अपनी पत्नी से की। नर्स सीमा द्वारा जब कमरे पर पहुँच कर देखा तो कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी में रखे उनके तकरीबन 15 से 16 हजार रुपये गायब थे।
सीमा के अनुसार चोरी की घटना को अंजाम बुधवार को दिन के 11 से 11:30 बजे के बीच दिया गया है। अन्य किसी सामान को चोरी नहीं किया गया। घटना के बाद नर्स द्वारा थाने पर तहरीर दी गई है। मामले में थाना अछनेरा प्रभारी ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जाँच पड़ताल की जाएगी।