युवती के ब्लैकमेल करने पर युवक ने की आत्महत्या । 

Blog
भारत लीक्स, आगरा । थाना सदर बाजार में रहने वाले एक छात्र ने को युवती व उसके प्रेमी के द्वारा  ब्लैकमेल किया जा रहा था । जब अत्यधिक परेशान किया गया तो छात्र ने  आहत होकर आत्महत्या कर ली।  जानकारी होने पर मृतक के पिता ने आरोपी युवती व उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
     नई आबादी गुम्मट देवरी रोड के रहने वाले नितिन पुत्र अजीत  सिंह जो  इस साल 12 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ था  । उसकी दो महापूर्व दोस्ती एक जानवी नाम की लड़की जो  हुई थी जो  दयालबाग की रहने वाली थी ।  पिछले कुछ महीनो से नितिन का खर्चा काफी बढ़ गया था । चोरी छिपे नितिन अपने घर से पैसा लेकर जानवी और उसके बॉयफ्रेंड यशपाल निवासी देवी रोड को देता था । दोनों ने नितिन को अत्यधिक ब्लैकमेल कर रखा था जिसके चलते वह डिप्रेशन में आ गया।  उसके बाद दोनों के द्वारा मानसिक व शारिरिक उत्पीड़न किया गया तो  12 जुलाई को नितिन ने आत्महत्या कर ली । जानवी और उसके बॉयफ्रेंड यशपाल ने नितिन को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया था।  नितिन की मौत के बाद नितिन के पारिवारीजनों ने  दोनों के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा पंजीकृत कराया है
प्रेमी के साथ मिलकर हर दिन करती थी पैसे की मांग
जानवी और उसका प्रेमी यशपाल ने नितिन का जीना दुश्वार कर रखा था नितिन को हर दिन पैसे के लिए प्रताड़ित करते थे तथा वह उससे कई बार मोटी रकम भी वसूल चुके थे जिसको लेकर अब नितिन डिप्रेशन में रहने लगा था पैसा लेना उनका डेली का काम बन गया था।
सुसाइड नोट में किया  जिक्र
घटना स्थल पर एक पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें नितिन के द्वारा उत्पुलन की कहानी तरसाई गई है जो पुलिस की जानकारी में आ चुके हैं साथ ही अन्य साक्षी विजय पुलिस को मिल चुके हैं
इकलौता पुत्र था नितिन
नितिन इकलौता घर का चिराग था आरोपी जानवी और उसके साथी यशपाल की ब्लैकमेल लीग के कारण एक घर का चिराग बुझ गया नितिन के जाने के बाद परिवार मैं कोहराम समझ गया है वही बूढ़े माता-पिता की आंखों से आश्चधारा रुकने का नाम नहीं ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *