भारतलीक्स,आगरा:- फाउंड्री नगर डिपो के पास खड़ी सरकारी गाड़ी को एक शातिर चोर ले भागा। सूचना पर पहुँची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आधे घंटे में गाड़ी को यमुना किनारे से बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया। सूत्रों के अनुसार गाड़ी वाणिज्यकर विभाग के एक अधिकारी की बताई जा रही है।
थाना ट्रांसयमुना के अंतर्गत सरकारी बस के डिपो पर फिरोजाबाद नम्बर की एक टाटा सूमो गाड़ी आकर रुकी। गाड़ी का ड्राइवर दुकान से कुछ सामान लेने के लिए बाहर उतरा पर चाभी गाड़ी में ही लगी छोड़ दी। वह जब दुकान से सामान लेकर वापस आया तो गाड़ी गायब पाई गई। गाड़ी को न खड़ा देखकर ड्राइवर के पसीने छूट गए। उसने सूचना तत्काल पुलिस को दी। दिनदहाड़े सरकारी गाड़ी चोरी होने की सूचना पर थाना पुलिस ने तत्काल मौके पहुँच कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से गाड़ी को ढूढ़ना शुरू कर दिया। मात्र आधे घंटे के अंदर ही थाना ट्रांसयमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ गाड़ी को यमुना किनारे से बरामद कर कब्जे में ले लिया और थाने ले आए। गाड़ी चोरी करने वाले शातिर का पता नही चल सका। वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। ड्राइवर द्वारा अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ लिखित में तहरीर दी गई है। पुलिस को तत्परता से आज ड्राइवर साहब की नौकरी और सरकारी गाड़ी दोनों ही सुरक्षित बच गए।