बेटे से मिलने घर का ताला लगाकर गया था परिवार ।
भारत,लीक्स आगरा । जगदीशपुर क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार अपने पुत्र से मिलने एक माह के लिये भोपाल गया था । जब वह परिवार वापस लौट कर आया तो उसने देखा कि घर छत काटकर चोर घर में रखी राइफल सहित एलइडी टीवी व नकदी को चोर चुरा कर ले गए इसके बाद पीड़ित ने थाने पर मुकद्दमा पंजीकृत कराया ।
जानकारी में जगदीशपुर के रहने वाले मुकुल शर्मा ने बताया कि वह 17 जून लो को अपनी पत्नी आशा शर्मा के साथ 2:00 बजे दिन में अपने बेटे प्रतीक शर्मा जो कि भोपाल के भोज यूनिवर्सिटी में क्लर्क के पद पर कार्यरत करता है, उसके पास रहने के लिए गए थे । जब एक महीने बाद बुधवार को वापस लौट कर आए तो देख के चोर छत के रास्ते से मिलकर जंगला काट कर घर में घुस गए । उसके बाद चोरों ने घर मे रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवराज सहित एक 301 बोर की राइफल सहित एलईडी व अन्य सामान को चुरा कर ले गए। इसके संबंध में पीड़ित ने थाना जगदीशपुरा पर मुकदमा पंजीकृत कराया है ।
Post Views: 18