चोरी की बाइकों को तीन हजार में बेचते थे शातिर ।

Blog

चोरी की बाइकों को तीन हजार में बेचते थे शातिर 

किरावली पुलिस में चार आरोपी किये गिरफ्तार । 

भारत लीक्स,आगरा । चोरी सट्टा जुआ की लत इस कदर लगी कि अपराध की राह पकड़ ली । अपराध पर बढ़ते बढ़ते शातिर बड़े अपराधी बन गए । इन्हीं अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए थाना किरावली पुलिस ने चार अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया है । अपराधी चोरी करने के बाद बाइकों को सस्ते दामों में कबाड़ी को बेच देते थे । पुलिस ने चार आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
       जानकारी में थाना अध्यक्ष केवल सिंह ने बताया के रविवार को एक मोटरसाइकिल शराब के ठेके के सामने खड़ी थी । ठेके के सामने से बाइक को चोरों ने चोरी कर लिया था। जिसके बाद केवल सिंह थाना अध्यक्ष किरावली  के देखरेख में एक टीम बनाई गई । टीम ने कड़ी मेहनत के बाद  4 अपराधियों को पकड़ लिया । पकड़े गए अपराधियों ने अपना नाम अनीश पुत्र सलीम निवासी महुअर किरावली , इसराज पुत्र राजद्दीन निवासी उपरोक्त,  अफजाल पुत्र साफिया निवासी कलवाली थाना जगदीशपुरा,  आशिक पुत्र शुबराती निवासी उपरोक्त  बताया ।

   चोरी की बाइक तीन हजार में खरीद कर टुकड़ो में 10 हजार की बेच देते थे । 

   बाइक चोरी करने का काम अनीस और इसराज दोनों मिलकर करते थे । बाइक चोरी करने के बाद यह कबाड़ी अफजाल व  आशिक को महज  3 से 4 हजार रुपये में बेच देते थे । उन्ही बाइकों को काटकर  यह दोनों काट कर बाइकों के पुर्जों को 10 से 15 रुपये तक में बेच देते थे ।  यह काम  करीब 3 सालों से निरंतर कर रहे थे ।

मास्टरमाइंड पर करीब एक दर्जन मुकद्दमे ।

मास्टरमाइंड अनीश पुत्र सलीम जो इन सभी का सरगना है । अनीश के खिलाफ जिला आगरा में विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है । साथ ही यह अपने साथी इसराज के साथ मिलकर बाइकों को चोरी करने काम करता है  । यह कई बार जेल भी जा चुका है ।

यह सामान हुआ बरामद । 

तीन मोटरसाइकिल ,
एक मोटरसाइकिल पार्ट्स सहित ।
दो  अलॉय व्हील ,  हैंडल एक टंकी
 हथोड़ा
छेनी
पेचकस
 410 रुपये ।

टीम ने किया गुड वर्क  ।

इन सभी चोरों को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी केवल सिंह किरावली सहित उप निरीक्षक मनोज कुमार,  नीरज कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह , आशीष  सिंह, प्रवीण कुमार, मोहित कुमार ,प्रशांत कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, जोशीले आज शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *