बदमाशो ने स्कूटी सवार महिला के गले से चैन तोड़ी
पार्क से टहल कर वापस घर आ रही थी महिला ।
भारत लीक्स,आगरा । पालीवाल पार्क से सुबह के समय टहल कर वापस घर आ रही महिला को बदमाशो ने निशाना बना लिया । महिला के गले से सोने की चैन को बाइक सवार दो बदमाशो ने झप्पटा मारकर तोड़ लिया। जब तक महिला संभल पाती तब तक दोनों बाइक सवार बदमाश आँखों से ओझल हो गए। पीड़ित ने थाने के मुकद्दमा लिखाया ।
घटना के अनुसार कमला नगर की रहने वाले विशाल ने बताया कि उनकी पत्नी दीप्ति गुप्ता पालीवाल पार्क में टहलने के लिए जाती है। सुबह 8:30 बजे जब वह पालीवाल पार्क से टहल कर स्कूटी से अपने घर वापस आ रही थी । तभी विजय नगर के पास स्थित आगरा पब्लिक स्कूल के पास पीछे से बाइक पर दो लुटेरे आए और झप्पटा मारकर उनकी पत्नी के गले मे पड़ी चैन तोड़कर सुल्तान गंज की पुलिया की तरफ फरार हो गए। दीप्ति जब तक संभल पाती दोनों लुटेरे उनकी आंखों से ओझल हो गए। उनके पति ने थाना कमला नगर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। जिस पर भारतीय न्याय संहिता के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और लुटेरों की तलाश में जुट गई है।