दिन-दहाड़े ज्वेलर्स की दुकान पर लूट का प्रयास, भीड़ देख फायरिंग कर भागे बदमाश

Blog Cover Story Crime स्थानीय समाचार

भारतलीक्स,आगरा:- आगरा-ग्वालियर रोड स्थित सरस्वती विहार में दिनदहाड़े एक ज्वेलर्स की दुकान में बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। शोर सुनकर भीड़ को अपनी तरफ आता और चारों तरफ से घिरता देख बदमाश मौके से फायरिंग करके भाग निकले। मौके पर पहुंची थाना सदर की पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बलूत की घटना को अंजाम देने आए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
थाना सदर क्षेत्र के आगरा-ग्वालियर रोड स्थित सरस्वती विहार में श्याम वर्मा की अपने ही मकान में खुशी ज्वेलर्स नाम की दुकान है। श्याम वर्मा ने बताया है कि वह अपने बेटे वंश वर्मा के साथ दुकान पर बैठे हुए थे। दोपहर लगभग 1:19 पर कुछ बदमाश अचानक से उनकी दुकान के अंदर घुस आए। बदमाशों के हाथ में तमंचे थे। श्याम वर्मा ने बताया है कि बदमाशो की संख्या लगभग पाँच थी। हिम्मत दिखाते हुए श्याम वर्मा विरोध करते हुए बदमाशों से भीड़ गए। लूट को आए बदमाशों ने श्याम वर्मा और उनके बेटे वंश वर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट और शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग दुकान की तरफ दौड़े। क्षेत्रीय जनता को अपनी ओर आते देख बदमाश मौके से फायरिंग करके भाग निकले। लूट की सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बदमाशों की तलाश सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है।

थाना सदर प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया है कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी दे रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *