भारत लीक्स,आगरा:- जनपद आगरा के टेडी बगिया पर नाला धसने से दो खोखे समा गए। लगातार दूसरे दिन नाला धसने के कारण ये हादसा हुआ। गनीमत रही कि खोखा संचालक उस समय अंदर नही बैठा था वरना जनहानि हो सकती थी।
आगरा के टेडी बगिया में नाला बनाये जाने का निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा है। नाले में से पानी की निकासी के लिए पंप भी लगा हुआ है जिसकी सहायता से नाले का पानी निकाला जाता है मगर नाला निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना दुकानदारों को करना पड़ता है। बरसात के समय मे दुकानदारों की मुश्किलें दुगनी हो जाती हैं और उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर खोखा स्वामी अपने खोखे में हादसे के वक़्त बैठा होता तो उसकी जान भी जा सकती थी। बाद में स्थानीय लोगो ने रस्से के सहारे खोखे को गड्ढे में से बाहर निकाला।
नाला चौक होने का मुख्य कारण शराब के ठेके के आसपास जमा भीड़
टेडी बगिया से लेकर जलेसर रोड, 100 फुटा रोड और शाहदरा चुंगी तक पर बने नाले चौक होने का एक कारण शराब के ठेकों के पास बनी दुकानें भी हैं। शराब का सेवन करने वाले शराब खरीद कर पास ही दुकानों पर खड़े होकर जाम से जाम मिलाते हैं। पानी के पाउच से लेकर नमकीन और अन्य खाने पीने के सामान की पॉलीथिन सीधा नाले में फेंक देते हैं जिस कारण
नाले आगे जाकर चौक हो जाते हैं। नगर निगम की गाडियाँ में रोजाना भारी मात्रा में नाले से निकाले हुए कचरे को भरकर ले जाया जाता है मगर अगले दिन हालात फिर जस के तस नजर आते हैं।थाना पुलिस अगर इन दुकानदारों पर सख्ती करे तो शराब पीने वालों का जमावड़ा सड़को पर नही जमेगा न शाम के समय ओपन बार की महफ़िल सजेगी। कूड़ा नाले में फेकने और गंदगी को बढ़ावा देने वाले दुकानदारों पर नगर निगम जुर्माना लगाए तो नालों के चौक की समस्या से भी काफी हद तक राहत मिलेगी।
पुलिस और नगर निगम की सख्ती बेहद जरूरी
ठेकों के आसपास दुकानों पर शराब पिलाने के लिए खड़ा कर लेते हैं और कुछ बैठने तक कि सुबिधा उपलब्ध करवाते हैं जिस कारण भारी मात्रा में नालों में सीधे पानी के पाउच, शराब की बोतलें, नमकीनों की थैलियां फेंकी जाती हैं।