भारतलीक्स,आगरा:- जनपद आगरा के थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र में चोरो का आतंक फिर बढ़ने लगा है। चोर घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चुरा ले गए। मोटरसाइकिल चोरी करती हुई पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
अनीश कुमार पुत्र राकेश कुमार नारायच स्थिति किशन देवी इंटर कॉलेज के पास रहते हैं। 15 जुलाई की सुबह 4 बजे उनके घर के बाहर खड़ी उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर चुराकर ले गया। चोरी की घटना घर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में एक अज्ञात चोर बड़े ही आराम से मोटरसाइकिल चुराकर के जाते हुए दिखाई दे रहा है। क्षेत्र में पुलिस की गश्त कम होने से फिर से चोरो का आतंक बढ़ रहा है। पीड़ित ने थाने पहुँच कर मोटरसाइकिल चुराने वाले अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित में प्रार्थना पत्र दिया है।