दुकान से बैटरियां सहित एक लाख की नगदी चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- देर रात्रि चोरो ने बड़ी ही होशियारी के साथ इन्वर्टर बैटरी की दुकान के ताले तोड़कर उसमे रखी छ: बैटरीयों सहित कंपनियो को देने के लिए रखे तकरीबन एक लाख की नगदी भी पर कर दी। चार चोरो द्वारा ऑटो में बैटरीयां रखकर बड़े ही आराम से चले गए। पूरी घटना दुकान के पास स्थित गाड़ियों के शोरूम के बाहर वाले कैमरे में कैद हो गई।

लाल घेरे में ऑटो और एक चोर

थाना एत्माद्दौला के ट्रांसयमुना कॉलोनी फेस वन गोयल चौराहे पर अंकित बंसल की बंसल बैटरी हाउस के नाम से दुकान है। रोजाना की तरह अंकित और उनके पिता शनिवार की रात दुकान पर ताला लगाकर अपने घर चले गए थे। रविवार की रात करीब 3:14 पर हरे रंग का बिना नम्बर का ऑटो उनकी दुकान से कुछ कदम आगे जाकर खड़ा हो गया। ऑटो में से पहले दो युवक निकले और दुकान के पास स्थित एक खाली प्लॉट में चले गए। कुछ देर बाद वही दोनों युवक प्लॉट से बाहर आकर बंसल बैटरी हाउस की दुकान के बाहर बैठ गए। उनमें से एक लड़का दुकान के शटर के पास खड़ा होकर इधर-उधर देखने के बाद दुकान में लगे तालों को तोड़ने की कोशिश करता है। ताला न टूटने पर दूसरा लड़का ऑटो के पास जाकर उसमे रखे सब्बल को लेकर आता है। सब्बल की सहायता से दोनों लड़के दुकान के शटर को उठाकर तालों को तोड़ देते हैं। कुछ समय बाद ही ऑटो वापस आकर दुकान के बाहर फ़िरोज़ाबाद जाने वाले मार्ग की तरफ मुँह करके खड़ा हो जाता है। ऑटो में से दो अन्य युवक बाहर निकलते हैं और दुकान में घुसे उनके साथियों की मदद से बैटरीयां उठाकर ऑटो में रखने लग जाते हैं। चोरो द्वारा पहले चार छोटी बैटरीयों को दुकान से चोरी करके ऑटो में रखा जाता है और बाद में दो बड़ी बैटरीयों को उठाकर ऑटो में रख लिया जाता है। चोरी करने के बाद चोर दुकान का शटर गिराकर बड़े ही आराम से मौके से फरार हो जाते हैं। दुकान स्वामी अंकित बंसल ने बताया कि चोर उनकी दुकान में रखीं छ: इन्वर्टर की बैटरीयां और कंपनी को पेमेंट के लिए दिए जाने वाले वाले करीब 1 लाख रुपयों की भी चोरी कर ले गए हैं। पुलिस को 112 पर फ़ोन करके सूचना दी गई थी। पुलिस मौके पर आंकर सीसीटीवी देखकर गई है। पीडित द्वारा थाने पर तहरीर दी गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरो की तलाश में जुट गई है।

दुकान से बैटरियां चुराकर ऑटो में रखते चोर

पुलिस के रात्रि गश्त पर उठे सवाल

जिस दुकान में चोरी हुई उसके तकरीबन 500 मीटर आगे ट्रांसयमुना पुलिस चौकी मौजूद है। बेखौफ चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम बड़े ही आराम के साथ दिया गया। लगभग पूरे आधे घंटे तक शातिर चोरो द्वारा दुकान के शटर का ताला तोड़ने से लेकर बैटरीयों को दुकान से चुराकर आराम से ऑटो में रखा गया। इतनी देर में न तो थाने और चौकी की कोई गाड़ी सर्विस रोड से गुजरी और न ही चीता गश्त करती हुई नजर आई। अगर पुलिस रात्रि गश्त अपनी पूरी मुस्तेदी से करती तो शायद दुकान में चोरी होने से बच जाती।

सर्दियां शुरू होने से पहले दिया घटना को अंजाम

सर्दियां शुरू होने में कुछ समय और बाकी है। शादियों का सहालग भी दो दिन बाद शुरू होने जा रहा है। चोरी की इस घटना को बेखौफ चोरो ने बड़े ही आराम से अंजाम देकर पुलिस की मुस्तेदी पर सवाल खड़ा कर दिया है। शादियों के समय से लेकर सर्दी भरी रातों में चोर चोरी की छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। अगर समय रहते आगरा पुलिस रात के समय गश्त नही बढ़ाती तो शातिरों द्वारा इसका लाभ उठाकर किसी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *