शादी में आई बच्ची परिजनों से बिछड़ी, पुलिस ने बिछड़े परिजनों से मिलवाया

Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- माँ के साथ शादी समारोह में शामिल होने आई छ: वर्षीय बच्ची अचानक से गुम हो गई। बच्ची खेलते-खेलते समारोह से निकल कर बाहर सड़क पर आ गई। वहाँ से गुजर रहे एक व्यक्ति को बच्ची रोती हुई मिली। जिसकी सूचना थाना ट्रांसयमुना की टेडी बगिया चौकी पर दी गई। नाम पता जानकारी करने पर तत्काल बच्ची के परिजनों से संपर्क कर उन्हें बुलाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्ची की सकुशल वापसी पर परिजनों द्वारा पुलिस का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया गया।

थाना ट्रांसयमुना की टेडी बगिया चौकी इंचार्ज ऋषि कुमार को छ: वर्षीय बच्ची के जगवीर सिंह पुत्र हरि निवासी थाना खंदौली क्षेत्र के पोहिया,फौजी धर्मकांटे के सामने द्वारा चौकी पर सूचना दी गई कि शाम के समय जब वह अपने घर वापस जा रहे थे तब उन्हें सड़क किनारे एक बच्ची रोती हुई मिली है। चौकी इंचार्ज ऋषि कुमार द्वारा बच्ची से पूछताछ के बाद उसका नाम ईशा पुत्री मनीष निवासी थाना एत्मादपुर के बंगारा बताया गया। तत्काल एत्मादपुर पुलिस से संपर्क कर बच्ची के फ़ोटो भेज गुम होने की जानकारी दी गई।
सूचना प्राप्त होते ही मासूम बच्ची के पिता मनीष कुमार पुत्र रामप्रकाश और उसके ताऊ नरेश पुत्र रामप्रकाश जो कि एत्मादपुर के बंगारा ग्राम निवासी है थाना ट्रांसयमुना की टेडी बगिया चौकी पर पहुँचे। बच्ची को सकुशल वापस पाकर पिता की आँखों से आँसू टपक उठे। वहीं रोती-बिलखती मासूम बच्ची भी अपने पिता को देख उनसे लिपट कर रोने लगी। चौकी इंचार्ज ऋषि कुमार द्वारा बच्ची को चॉकलेट और टॉफियां देकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्ची की सकुशल वापसी पर पिता और ताऊ द्वारा हम आँखों से आगरा पुलिस का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *