भारतलीक्स, आगरा:- गोवर्धन परिक्रमा करने गए परिवार के सुने पड़े घर मे चोरो ने नगदी सहित लाखो का माल पार कर दिया। वापस आने पर परिवार को चोरी की घटना की जानकारी हुई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के कालिंदी विहार कैम्ब्रिज स्कूल के पास रहने वाले राहुल भारद्वाज परिवार सहित बीती 18 तारीख की शाम को गोवर्धन की परिक्रमा करने गए हुए थे। चोरो ने इसी बात का फायदा उठाते हुए सुने पड़े घर मे अपना हाथ साफ कर दिया।
चोरो ने सुने पड़े घर के ताले तोड़कर घर के अंदर रखी अलमारी के ताले तोड़कर उसमे रखी पचास हजार की नगदी सहित दो जोड़ी सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी चांदी की पायल सहित घर मे रखा एंड्राइड मोबाइल फ़ोन चोरी कर लिए। गोवर्धन की परिक्रमा करके वापस आने के बाद परिवार को चोरी की घटना की जानकारी हुई। परिवार ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। चोरी की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच के4 जाँच पड़ताल में जुट गई। मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर ट्रांसयमुना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।