भारत लीक्स,आगरा:- जन्माष्टमी के त्योहार पर व्रत रखने वाले एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों सहित पाँच बच्चे कुटु के आटे से बनी पूड़ियाँ खाते समय अचानक से बेचैनी और घबराहट शुरू हो गई उसके बाद सभी को उल्टी उल्टियां होने लगी । परिवार के सदस्यों और बच्चो को पड़ोसियों ने पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के जलेसर रोड गौतम नगर निवासी मेघश्याम खंदौली अस्पताल में संविदा कर्मचारी के तौर पर तैनात हैं। उनकी पत्नी रीना देवी भी इसी अस्पताल में एएनएम की पोस्ट पर कार्यकर्त हैं। जन्माष्टमी के त्योहार परिवार के बच्चो सहित सभी का व्रत था। शाम 4 बजे के लगभग मेघश्याम की 8 वर्षीय पुत्री दिया अम्बेडकर पार्क के पास स्थित दुकान से कुटु का आटा लेने के लिए गई थी। घर पर 35 वर्षीय मेघश्याम उनकी पत्नी रीना देवी उम्र 35 वर्ष, रीना की नंद रेनू पत्नी अजय कुमार उम्र 33 वर्ष, दिव्या(18), नंदनी (16), रिया (12), आस्था (11) और दिया (8) सभी लोगो ने कुटु के आटे से बनी पूड़ियाँ व्रत खोलने के लिए खाई। पूड़ियाँ खाते समय सभी परिजनों की तबियत बिगड़ने लगी। घबराहट के साथ साथ बैचैनी और दम से घुटने लगा। पड़ोस में रहने वाले को जैसे ही इस बात की जानकारी पड़ोसियों को मिली तो वह उन्हें पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए हैं। जहाँ सभी का इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रबंधक और डॉक्टर ने बताया कि सभी लोग अब खतरे से बाहर हैं। तीन वयस्क लोगो को अगले 24 से 36 घंटे में आराम मिलने के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बच्चो को कल अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।