भारत लीक्स-आगरा:- थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के बघेल बस्ती सुदामापुरी के रहने वाले टीटू पुत्र स्व: गिर्राज बीती 30 जून कि शाम 4 बजे नारायच सब्जी मंडी से अपने घर वापस आ रहे थे। उनके घर के रास्ते मे असामाजिक तत्व के लोग शराब पीते हुए जुआ खेल रहे थे। टीटू ने उनको वहाँ शराब पीने और जुआ खेलने की मना किया जिसे सुनकर वहाँ बैठे दबंग जाविद खान पुत्र नसरुद्दीन जो सुदामापुरी नारायच का ही रहने वाला है अचानक से टीटू के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया और जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में पीड़ित टीटू की आँख और शरीर पर चोटें आई हैं। टीटू ने मौके पर डायल 112 पर फ़ोन करके बुलाया लेकिन तब तक दबंग मौके से फरार हो गया। घटना के बाद दबंग जाविद टीटू और उसके परिवार वालो को लगातार धमकाते हुए दुबारा दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर आगे देख लेने की धमकी भी दे रहा है। दबंग जाविद की धमकी से पीड़ित टीटू और उसका परिवार डरा हुआ है। टीटू अपनी छोटी सी कटिंग की छोटी सी दुकान चलाकर आने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। दबंग जाविद की धमकी से परेशान होकर भयभीत पीड़ित थाने पहुँचा और लिखित में अपनी शिकायत दी। थाना ट्रांसयमुना पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।