पुलिस लाइन से लेकर थाना परिसरों में लहराया आजादी का 78वा तिरंगा

Blog Cover Story Exclusive National स्थानीय समाचार

भारतलीक्स,आगरा:- आजादी के 78 वर्ष पूरे होने पर आगरा पुलिस कमिश्नरी स्थित पुलिस लाइन में झंडारोहण के बाद शहर के सभी थानों में सुबह 8 बजे झंडारोहण किया गया। इस दौरान सभी थाना परिसरो में भारी संख्या में क्षेत्र के संभ्रांत लोग भी मौजूद रहे। स्कूल के बच्चो ने देश की रक्षा के लिए ताइक्वांडो का प्रदर्शन कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। थाना परिसर में आए क्षेत्रीय लोगो ने राष्ट्र भक्ति के गीतों और देश की आजादी से जुड़े अपने विचारों को भी रखा। सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना परिसर में आए सभी संभ्रांत लोगो का धन्यवाद किया। देश की रक्षा के लिए आने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन किया।


आपको बता दें कि 14 अगस्त को आगरा कमिश्नरेट में ‘कमिश्नरेट कोर्ट्स मोनिटरिंग सिस्टम’ (CCMS) प्रणाली लागू करी गई है जिसका शुभारंभ आगरा पुलिस कमिश्नर जे.रविन्द्र गौड़ द्वारा किया गया। इस प्रणाली के लागू होने से अब अपने घर बैठे वाद-विवाद की स्थिति और कोर्ट की अपनी अगली तारीखों को जान रखेंगे। कोर्ट में लंबित मुकदमो पर सीधा आगरा पुलिस कमिश्नर नजर रखेंगे। इस प्रणाली के लागू होने से सबसे बड़ा फायदा अब यह रहेगा कि थाना पुलिस और अधिकारियों के कार्य मे पारदर्शिता रहेगी। इसी दौरान सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि सभी अपने थाने के परिसरों में क्षेत्र के अधिक से अधिक संभ्रांत लोगो को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाएंगे। इससे आम जनता और पुलिस के बीच पनपी खाई को पाटा जा सके। इस आदेश के जारी होने के बाद ही प्रत्येक थाना परिसर में भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। किसी ने राष्ट्र गीत की प्रस्तूति दी तो किसी ने देश की आजादी पर अपने विचारों को रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *