शिक्षकों की सर्वाधिक 13 पाठ योजना राज्य स्तर पर चयनित
भारतलीक्स,आगरा:- प्रभावी शिक्षण का तरीके को किस प्रकार पाठ योजना के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है यह जानने के लिए उप्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) लखनऊ द्वारा षष्ठम राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता आयोजित की। जिसका परिणाम कल 25 जुलाई को घोषित किया गया । अपने प्रभावी शिक्षण में शिक्षक 35 से 40 मिनट के कक्षा शिक्षण में टापिक से जुड़ी सारी अवधारणाएं, सामान्य व विशिष्ट उद्देश्य आसानी व सरलता पाठ योजना के माध्यम से स्पष्ट करने में सफल रहे। यही कारण रहा कि जिले की 13 पाठ योजनाएं राज्य स्तर पर चयनित हुई हैं। चयनित पाठ योजनाओं में शिक्षकों ने अध्याय के प्रकरण से सम्बंधित ज्ञानात्मक, बोधात्मक, क्रियात्मक, भावात्मक व मनोप्रेरणा आदि पक्ष की इस तरह व्याख्या की, जो विद्यार्थियों को समझाने में आसान होने के साथ भी प्रभावी हो। उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डा. इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी ने बताया कि कक्षा में पढ़ाने के सही तरीके को लेकर एससीईआरटी ने यह प्रतियोगिता कराई थी। इसमें शिक्षण के विशिष्ट उद्देश्य, प्रस्तुतीकरण, सहायक शिक्षण सामग्री, श्यामपट्ट कार्य, गृहकार्य व मूल्यांकन के आधार पर आंकलन किया । शिक्षक प्रशिक्षक /डायट प्रवक्ता, माध्यमिक व परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक स्तर पर प्रदेश में कुल 47 पाठ योजना चयनित हुई हैं। इनमें सर्वाधिक 13 पाठ योजना आगरा के 12 शिक्षकों की हैं। शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग (डायट स्तर पर) दो, माध्यमिक स्तर पर छह और प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर पांच पाठ योजनाएं चयनित हुई। डा मनोज कुमार वार्ष्णेय की कंम्प्यूटर विषय, शिक्षा शास्त्र प्रवक्ता डा प्रज्ञा शर्मा की शिक्षा शास्त्र की पाठ योजना चयनित हुई। डायट प्रवक्ता संवर्ग में प्रदेश स्तर पर कुल 03 चयनित पाठ योजनाओं में से 02 पाठ योजनाएं डायट आगरा के प्रवक्ताओं की हैं। माध्यमिक वर्ग में शाहगंज स्थित राजकीय इंटर कालेज में रहे व वर्तमान में राजकीय हाईस्कूल चंदसौरा जगनेर के प्रधानाध्यापक सुशील जैन, राजकीय हाईस्कूल जयनगर की गुंजन जादौन, राजकीय शिशु प्रशिक्षण महाविद्यालय की रिचा पंडित, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनाना जाट की निधि गोयल की दो पाठ योजनाएं, एम डी जैन इंटर कालेज के निखिल जैन की पाठ योजना चुनी गई है। बेसिक स्तर पर शमसाबाद के कंपोजिट विद्यालय नगला सूरजभान के विकास शर्मा, प्राथमिक विद्यालय पिनाहट की रश्मि सिंघल की पाठ योजनाएं चयनित हुई हैं। उच्च प्राथमिक स्तर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुनारी के कुलदीप भारद्वाज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नानपुर बिचपुरी की मिली जैन एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊंचा खंदौली की सोनी पचौरी पाठ योजना राज्य स्तर पर चुनी गई। कार्यक्रम प्रभारी डा मनोज कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि गत वर्ष डायट स्तर पर डीएलएड, माध्यमिक स्तर के लिए नौवीं, 11वीं और 12वीं, प्राथमिक स्तर पर कक्षा एक, दो और पांच, वहीं जूनियर श्रेणी में कक्षा आठवीं के लिए पाठ योजना मांगी गई थी। इसमें सामान्य व विशिष्ट उद्देश्य, पूर्वज्ञान, प्रस्तावना प्रश्न, उद्देश्य कथन व प्रस्तावना, शिक्षण विधि (पाठ का विकास व प्रस्तुतिकरण), बोध प्रश्न, छात्रों के ज्ञान, समझ व कौशल का आकलन, पुनरावृत्ति प्रश्न, प्रकरण का सारांश (श्यामपट्ट सारांश) व गृहकार्य के लिए अलग-अलग अंक दिए जाते हैं। पूरे प्रदेश से चयनित 47 पाठ योजनाओं में से 13 पाठ योजना आगरा जनपद से चयनित होना शिक्षकों की मेहनत व जनपद स्तरीय अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन को प्रदर्शित करता है । आगरा से शिक्षकों की पाठ योजनाओं के राज्य स्तर पर चयनित होने पर उप प्राचार्य पुष्पा कुमारी, जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेंद्र सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड सहित समस्त डायट स्टाफ ने सभी को बधाई दी।