शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ विरोध पर बेल्ट से मारा

Blog Crime Exclusive स्थानीय समाचार

भारतलीक्स,आगरा:- बच्चो को ट्यूशन पढ़ाने जा रही शिक्षिका को पड़ोसी युवक ने रास्ते मे रोककर छेड़छाड़ करी। विरोध पर शिक्षिका को बेल्ट से मारा गया। अन्य लोगो के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घटना के बाद से शिक्षिका दहशत में है।

थाना लोहामंडी क्षेत्र में रहने वाली शिक्षिका रोजाना की तरह बच्चो को ट्यूशन पढ़ाने घर से निकली थी। रास्ते मे गल्ला मंडी के पास विशेष समुदाय के फुरकान कुरैशी ने अपनी बाइक का पहिया मारकर शिक्षिका को रोक लिया। फुरकान ने छेड़छाड़ करते हुए हद दर्जे की अश्लील हरकतें शुरू कर दी। शिक्षिका के विरोध पर गाली गलौज करते हुए अपनी कमर में बँधी बेल्ट से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। अन्य लोगो के मौके पर आता देख आरोपी फुरकान शिक्षिका को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।

आरोपी ने मामा ने भी शिक्षिका को धमकाया

शिक्षिका का आरोप है कि देर रात्रि फुरखान के नम्बर से उसके नम्बर पर फ़ोन आया था। उसने फ़ोन उठाया तो दूसरी तरफ से फुरखान के मामा जिसका नाम इब्बू है। इब्बू ने शिक्षिका को काटकर जान से मारने की धमकी दी। फुरखान का मामा इब्बू शिक्षिका पर राजीनामे का दवाब बना रहा था।

अन्य जिले का निवासी है आरोपी फुरखान

फुरखान कुरैशी पुत्र चंदा मुख्य रूप से राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला है। आगरा में वह सिरकी मंडी (लोहामंडी) में अपने नाना-नानी के घर रह रहा है। काफी समय से वह शिक्षिका पर दोस्ती का दवाब बना रहा था। शिक्षिका ने दोस्ती करने से साफ इंकार कर दिया जिससे उसने शिक्षिका के साथ इस घटना को अंजाम दिया।

शिकायत पर थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

शिक्षिका की शिकायत पर थाना लोहामंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *