प्रतिभाशील छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Blog Cover Story

भारतलीक्स,आगरा:-  उच्च प्राथमिक विद्यालय भलोखरा कंपोजिट फतेहाबाद में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय आय एवम योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा , श्रेष्ठ योजना परीक्षा और डाॅ भीमराव आंबेडकर प्रबुद्ध छात्र ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उत्कृष्ट प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को मोमेंटो, मेडल, प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रांगण में इस सुअवसर पर अतिथियों द्वारा एक पेड़ माता के नाम मुहिम के अंतर्गत पौधारोपण किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में अनुपम छात्रा को प्रबुद्ध छात्र ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर संस्था द्वारा साइकिल देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे आगरा से प्रवक्ता डायट डाॅ मनोज कुमार वार्ष्णेय, प्रवक्ता डाॅ धर्मेंद्र प्रसाद गौतम, ने विद्यालय द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया इस अवसर पर रामजीलाल सुमन विद्यार्थी, एआरपी अशोक कुमार ,संजय शर्मा ,सोमेन्द्र सिंह,मटरे लाल, जगन्नाथ एवं शिक्षक अनिल कुमार, राजीव कुमार सक्सैना सहित समस्त विद्यालय स्टाफ, अभिभावक व ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अनिल कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *