भारत लीक्स-आगरा:- माधव फाउंडेशन द्वारा मीडिया कांन्क्लेव एवं अवार्ड सेरेमनी का आयोजन कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में किया गया। जिसमें मीडिया जगत की दशा और दिशा, मीडिया बनाम सोशल मीडिया, मीडिया जगत के वर्तमान परिदृश्य में चुनौती और अवसर जैसे गहन मुद्दों पर मीडिया पैनल द्वारा चर्चा की गयी!। मीडिया पैनल में न्यूज़ एंकर प्रिया सिन्हा, अमित गर्ग, हेमंत कुमार, आयुष चित्रांश, सबीना तमंग देशमुख, सृष्टि शुक्ला, चेतना त्यागी, दीपसी द्विवेदी सहित कई पत्रकारों के बीच मीडिया से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुयी। बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट अभिनेत्री सलमा आगा ने शिरकत कर सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ. विजय किशोर बंसल ने पत्रकारिता संवाद कार्यक्रम की सराहना की।
अध्यक्ष चांदनी धवन ने कहा पत्रकारों की सार्थक चर्चा निश्चित ही मीडिया जगत में नये आयाम स्थापित करेगी। संस्था उपाध्यक्ष मोहित धवन ने कहा मीडिया संवाद के साथ ही, जो लोग अच्छा काम कर रहे, उन्हें सम्मान मिलना चाहिए, ताकि उनका मनोबल और बढ़े। सभी का स्वागत संस्था के सचिव नीरज धवन और मंजू धवन ने किया। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा, निखिल सिंघल, गौरव गुप्ता, जितेंद्र चावला, पवन कौशिक, भारती नारंग, मुकेश मुकुट, अनूप मिश्रा, संजीव अग्रवाल, अंजुल कुलश्रेष्ठ, डॉ. कपिल सिंघल, सुनील कुमार, अनिल अरोरा, अवनीश वशिष्ठ, दुष्यंत सोगरवाल, डॉ. शालिनी सिंह आदि मौजूद रहे।