भारत बंद को लेकर आगरा में जोरदार प्रदर्शन

Exclusive स्थानीय समाचार

भारतलीक्स,आगरा:- उपवर्गीकरण आरक्षण को लेकर आज जोरदार प्रदर्शन किया गया। उपवर्गीकरण आरक्षण के विरोध में युवा सड़कों पर उतरे। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान हजारों की संख्या में दलित युवा हाथों में नीला झंडा लेकर प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान भारत बंद का भी ऐलान किया गया था। आवास विकास सहित कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा दुकानें आदि बंद कराई जा रही हैं। भारत बंद को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर रही। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के टेड़ी बगिया, पंचकुइया चौराहे सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं ने प्रदर्शन किया। बताते चलें कि इससे 2 अप्रैल 2018 आरक्षण को लेकर दलितों ने चक्का जाम किया था। इस बार भारत बंद के आह्वान को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी समर्थन दिया है। इसको लेकर आगरा में जगह-जगह आरक्षण बचाओ नारों के साथ प्रदर्शन किया। कलेक्ट्री में भारी संख्या में एससी एसटी वर्ग के लोग पहुँचे और जोरदार प्रदर्शन किया। आगरा कलेक्टरेट के मुख्य दरवाजे के ऊपर चढ़कर युवाओं ने नीला झंडा लगा दिया। कलेक्टरेट के सामने से गुजरने वाले वाहनों को भी रोका गया।

देहात में भी एससी एसटी समुदाय ने पैदल मार्च किया

आगरा शहर के साथ देहात इलाकों में भी जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। कस्बा पिनाहट में आरक्षण में बदलाव को लेकर एससी एसटी समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर पैदल मार्च निकाला आरक्षण में छेड़छाड़ के विरोध में सैकड़ो लोगों ने कस्बा पिनाहट के चावड़ माता मंदिर से पैदल मार्च शुरू किया। जो के कस्बा के भदरौली चौराहे तक जाकर समापन हुआ। आरक्षण में बदलाव को लेकर एससी एसटी समुदाय के लोगों ने भारत बंद करने को लेकर पैदल मार्च निकाला जिसका मिला-जुला असर देखने को मिला बाजार पूर्ण तरीके से बंद रहा। आरक्षण में बदलाव के विरोध में सैकड़ो लोगों ने अंबेडकर पार्क में धरना दिया तथा अंबेडकर चौराहे पर थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर आरक्षण में छेड़छाड़ ना करने की अपील की गई। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में एससी एसटी समुदाय के लोग एकत्रित रहे। पैदल मार्च में भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *