भारतलीक्स,आगरा:- घर के बाहर खड़ी स्कूटी को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। पीड़ित ने इसकी जानकारी दो दिन पहले ही थाना पुलिस को लिखित में दी थी।
ट्रांसयमुना पुलिस द्वारा गस्त कर चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर पुलिस द्वारा स्कूटी चोर को सर्विस रोड मोहन नगर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान चोर ने अपना नाम मानवेन्द्र बताया साथ ही यह भी बताया कि उसने स्कूटी सात आठ दिन पहले ही महावीर नगर से चोरी की है। इससे पहले भी वह चोरी के कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है तथा आगरा के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।
थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के साथ मे प्रशिक्षु दरोगा आकाश कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज के साथ मे कांस्टेबल अंकुर प्रताप सिंह और पवन पाल टीम में मौजूद रहे।