अन्नदाताओं की परेशानी को लेकर सपा नेता ने लिखा पत्र, जिलाधिकारी से समय पर किसानों को डीएपी खाद दिए जाने की उठाई मांग

Politics Press Release

भारतलीक्स,आगरा:- जिले में किसानों को समय पर डीएपी खाद ना मिलने को लेकर सपा नेता ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। वही इस समस्या को हर वर्ष होने वाली समस्या भी बताया है। साथ ही उक्त समस्या का जल्द समद करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नितिन कोहली ने जिले के किसानों को समय पर डीएपी खाद ना मिलने को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी खाद पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रही है जिसके कारण किसानों और उनके परिवार की महिलाओं को ठंड के मौसम में जल्दी उठकर समितियों के बाहर लाइन में लगकर डीएपी खाद लेनी पड़ रही है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि यह समस्या हर वर्ष की समस्या है जिसको जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारी समझते नहीं है। अब इस समस्या का समाधान होना चाहिए। वही इस संबंध में नितिन कोहली ने बताया कि अन्नदाता हमारे देश की आन बान और शान है वह मेहनत करते है जिसके चलते ही हमको खाना खाने को मिलता है। ऐसे में प्रदेश की सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए। यदि किसानों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *