रेलवे लाइन के पास महिला का शव, हत्या की आशंका । शव के पास बैठा मिला मासूम

Exclusive

भारतलीक्स,आगरा:- थाना एत्माद्दौला के महताब बाग चौराहे के पास गुजरने वाली रेलवे लाइन के पास मृत अवस्था मे एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव के पास एक वर्षीय मासूम भी बैठा मिला है। बकरी चराने आए स्थानीय लोगो ने शव मिलने की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर थाना एत्माद्दौला प्रभारी मय फ़ोर्स के मौके पर पहुँच गए हैं।

बच्चे को पिलाया दूध और पानी

मासूम को स्थानीय निवासियों ने दूध और पानी पिलाया। एक वर्षीय मासूम महिला के शव के पास ही बैठा हुआ था। शव पर मक्खियां चिपकी हुई थीं। स्थानीय लोग बच्चे को गोद मे लेकर संभाल रहे हैं।

डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम करेगी जाँच

घटना के पीछे क्या कारण हो सकता है इसका पता करने के लिए मौके पर डॉग स्क्वाड और फॉरेन्सिक टीम को बुलाया गया है। महिला की हत्या हुई है या आत्महत्या या फिर अन्य कोई कारण यह जाँच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

शव की फिलहाल नही हो सकी कोई शिनाख्त

रेलवे लाइन के पास मिले महिला के शव की समाचार लिखे जाने तक कोई शिनाख्त नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार त्यागी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

मौके पर पहुँचे एसीपी छत्ता और एसओजी

घटना की सूचना पर मौके पर एसीपी छत्ता और एसओजी की टीम भी पहुँच गई। एसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगो से महिला की शिनाख्त की कोशिश की गई पर अभी तक पहचान नही हो पाई है। झाड़ियों में मिले शव को देखते हुए मामला संदिग्थ लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *