भारतलीक्स,आगरा:- 06 दिसम्बर, 2024 दिन शुक्रवार को हमारे विद्यालय, राम लखन इण्टर कॉलेज, हनुमान नगर, नुनिहाई रोड, आगरा- 6 में प्रात: 09:00 बजे से ‘एक विज्ञान प्रदर्शनी’ का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक, श्रीमान उमेश चन्द्र शर्मा जी के तत्वाधान में विद्यालय के शिक्षकों श्रीमान प्रकाशवीर सिंह जी, श्रीमान राजन सिंह जी, रविन्द्रपाल सिंह जी, कु० शिवाली शर्मा जी एवं समस्त सहयोगी शिक्षकगण के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेकों मॉडल बनाकर अपना हुनर दिखाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित श्रीमान कृष्णा मिश्रा जी, (महंत, खाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी, आगरा) एवं श्रीमान विकास शल्या जी, युवा नेता (भारतीय जनता पार्टी) ने सरस्वती माता की प्रतिमा एवं विद्यालय के संस्थापक स्व० श्री राजकुमार गुप्ता जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्ज्लित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। तत्पश्चात हमारे विद्यालय के प्रबन्धक महोदय श्रीमान गौरव गुप्ता जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमान उमेश चन्द्र शर्मा जी ने माला पहनाकर एवं शाल पहनकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। यह प्रदर्शनी प्रात: 11:30 बजे तक चली, जिसमे बड़ी संख्या में आगुन्तकों ने विभिन्न मॉडलों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों की सराहना की।