स्कूल की छात्राओं ने ट्रांसयमुना पुलिसकर्मियों की कलाई पर बाँधी राखी

Blog Cover Story Exclusive National Regional धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति स्थानीय समाचार

भारतलीक्स,आगरा:- यमुनापार स्थित सीमैक्स स्कूल की छात्राओं ने थाना ट्रांसयमुना पहुँच सभी पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बाँधी। सभी छात्रओं ने पुलिसकर्मियों को मिठाई खिला उनका मुँह मीठा किया। थाना ट्रांसयमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के द्वारा सभी छात्राओ को बड़े भाई के तौर पर उनकी सुरक्षा का भरोसा और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। जबसे भानु प्रताप ने थाना ट्रांसयमुना का चार्ज संभाल है तब से उनके द्वारा क्षेत्र में लगातार जनता से सीधा संवाद की शुरुआत करी गई है। जिसका असर 15 अगस्त और अगले दिन शनिवार को भी थाना परिसर में देखने को मिला। ‘सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा’ की ली गई कसम को परस्पर निभाते हुए जनता से पुलिस की मित्रता का संदेश दिया गया। राखी के इस पावन त्योहार पर थाना ट्रांसयमुना पहुँच कर छात्राओ ने वहाँ मौजूद थाना प्रभारी के साथ समस्त सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबलो पर रक्षा का धागा बाँधा। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ और छात्राएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *