भारतलीक्स,आगरा:- गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए लाभदायक है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की ओर भी एक कदम है। इसी उद्देश्य से ब्रज (मथुरा वृंदावन) में रहने वाले दीपांश ने देसी गाय के गोबर से धूपबत्ती, समरानी कप, हवन सामग्री, उपले बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का हिस्सा बन गए हैं।
दीपांश ने बताया कि यह धूपबत्ती 70 फीसद गोबर और 52 जड़ी बूटियों से तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह लोग गोबर को नालियों में बहाने की जगह इसका उपयोग कर रोजगार कमा सकते हैं। दोनो ने मिलकर सोशल मीडिया (फेसबुक व वाट्सएप आदि) के माध्यम से लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे गो माता के गोबर से बनी इस सुगंधित व प्राकृतिक धूपबत्ती का इस्तेमाल करें। इससे न केवल पर्यावरण शुद्ध रहेगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहयोग मिलेगा। धूपबत्ती के एक पैकेट में धूपबत्ती के 40 पीस हैं, जिसका मूल्य मात्र 80 रुपये है। उन्होंने कहा कि इससे एक ओर गो माता का संरक्षण हो रहा है दूसरा स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिल रहा है इससे 9 बहनों को भी रोजगार मिल रहा है जिससे वोह बहने अपने परिवार को आगे बड़ाने मैं भी सहायक हो पा रही है। दीपांश ने बताया कि गाय के गोबर से निर्मित धूप के अंदर कई प्रकार की शुद्ध व सुगंधित जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया है। साथ ही हाथ से ही यह प्राकृतिक धूपबत्ती तैयार हो रही है। धूप में गोबर के अलावा कपूर, देशी घी, चंदन, लोभान, जटामासी, काली मिर्च जैसी सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है। सभी उत्पाद प्राकृतिक हैं।