भारतलीक्स,आगरा:- भवन स्वामी माता की खंडित हुई मूर्ति को स्नान करवाने सोरों लेकर गया हुआ था। क्षेत्रीय लोगो ने मंदिर से जब मूर्ति गायब देखी तो चोरी की अफवाह उड़ गई। पुलिस की जाँच में सच्चाई आई सामने।
थाना एत्माद्दौला के सुशील नगर में सुबह के समय मंदिर से मूर्ति चोरी होने का हल्ला मच गया। घर के बाहर बने मंदिर से 50 वर्ष पुरानी माता की मूर्ति गायब थी। मूर्ति चोरी की घटना पर क्षेत्रीय पार्षद अरविंद मथुरिया भी मौके पर पहुँच गए। क्षेत्रीय लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया। मंदिर से मूर्ति चोरी होने की जानकारी पर थाना एत्माद्दौला प्रभारी डीपी तिवारी भी मौके पर पहुँच गए। आसपास लगे कैमरों की जाँच करी गई तो भवन स्वामी सोनू निषाद रात्रि 1:30 बजे मूर्ति को मंदिर से निकालकर ले जाते हुए दिखा। भवन स्वामी से जब पुलिस ने फ़ोन के माध्यम से संपर्क किया तो जानकारी हुई कि वह माता की खंडित हुई मूर्ति को गंगा स्नान करवाने के लिए सोरों लेकर आया हुआ है। गंगा स्नान की जानकारी पर पुलिस ने राहत की साँस ली है।
थाना एत्माद्दौला प्रभारी डीपी तिवारी ने बताया कि भवन स्वामी मूर्ति को गंगा स्नान करवाने के लिए सोरों लेकर गया था। गंगा स्नान करवा कर वापस से माता की मूर्ति को मंदिर में स्थापित कर दिया गया है।